रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- आकाश नगर न्यू लाइफ चैरिटेबल क्लिनिक में निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने किया  जिसमे सैकड़ो मरीजो ने स्वास्थ लाभ उठाया। इस दौरान श्वास रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर के 120 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविर में 51 मरीज शुगर,24 मरीज श्वास रोग.27 मरीज ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए पहुंचे ।
सभी मरीजो के लिए निःशुल्क दवा वितरित की गयी और खून की सभी जाचें भी निशुल्क की गयी। रविवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग जिसमे लिकोरिया बांझपन समय-समय पर गर्भपात होना आदि  बीमारियों का  उपचार एवं परामर्श दिया गया  अन्य बीमारी में थायराइड, कोलेस्ट्रोल और हृदय रोगों का भी इलाज किया गया। न्यू लाइफ केयर चैरिटेबल क्लिनिक के प्रशासक डॉक्टर एम एस चौधरी ने बताया की आगे भी ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिलता रहेगा। 

शिविर का संचालन इनरव्हील क्लब गोल्फ लिंक के तत्वाधान में संपन्न हुआ क्लब प्रेसिडेंट अलका अग्रवाल क्लब सेक्रेटरी इंदु कंसल का आभार व्यक्त किया शिविर में डॉक्टर अंजू जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर एमएस चौधरी बीएएमएस , डॉ प्रियंका, राशिका, नीरू ,रेखा, पंकज, कुलदीप तोमर मौजूद थे शिविर का संचालन डॉ एके जैन ने किया।
Previous Post Next Post