सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- नेशनल पब्लिक स्कूल नेहरू नगर मे बच्चों द्वारा एक प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसका शीर्षक था "Mirror of creativity"। कोविड के चलते एक लम्बे समय बाद छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। बच्चों ने भरपूर जोश और उमंग के साथ बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। अभिभावकों तथा अध्यापकों ने बच्चों को इस उद्देश्य के लिए प्रोत्साहित किया।  

स्कूल की प्रधानाचार्या सरिता शर्मा एवं निर्देशक उमेश शर्मा ने बच्चों के उत्साह को बढ़ाया तथा उनके कार्य की भरपूर सराहना की। एक ओर बच्चों ने विज्ञान के क्षेत्र में मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमे उन्होने पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी से अवगत कराया तो वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस से लड़ने और बचने के लिए अपने सुझाव दिए । कला के क्षेत्र में भी बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। सबसे आकर्षण का केन्द्र रहा उत्तर प्रदेश का मॉडल जिसमे बच्चों ने उत्तर प्रदेश में हुई प्रगति को दर्शाया । जैसे अयोध्या राम मंदिर, रेपिड रेल, इलाहाबाद हाई कोर्ट आदि।
Previous Post Next Post