सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबैल पब्लिक स्कूल द्वारा जूनियर विंग के बच्चों के लिए पुल पार्टी का आयोजन किया गया। पुल पार्टी में स्कूल के सैकडों नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भाग लिया और पार्टी का आनंद उठाया। स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी के चलते आउटडोर गेम कराना संभव नहीं है। इसी कारण स्कूल बच्चों से ऐसी इंडोर एक्टिविटीज करा रहा है कि जिनको करने से बच्चों की चुस्ती-फुर्ती कायम रहे और गर्मी को भी दूर भगाया जा सके।
इसी के चलते जूनियर विंग के नर्सरी, यूकेजी व एलकेजी कक्षा के बच्चों के लिए पुल पार्टी का आयोजन किया गया। पूल पार्टी में सैकडों बच्चों ने भाग लिया और ठंडे-ठंडे पानी में खूब इंजॉय किया। बच्चों ने एक-दूसरे पर पानी की बौछारे भी फैंकी। गर्मियों की छुटिटयां होने तक बच्चों से इसी प्रकार की नियमित एक्टिविटीज कराई जाएंगी जिनको करने से बच्चों को गर्मी भी ना लगे और वे उनका इंजॉय भी कर सकें।