सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- गिरिराज मुम्बई इंडियन ने गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में हार्ड हिटर इलेविन पर 46 रन से जीत दर्ज की। गिरिराज मुम्बई इंडियन के 144 रन के जवाब में हार्ड हिटर इलेविन 98 रन पर ढेर हो गई। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर गिरिराज मुम्बई इंडियन ने पहले बल्लेबाजी की व 20 ओवर में नौ विकेट पर 144 रन बनाए।
गुंजनमीत सिंह ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। सुरेश यादव ने 19 रन व गोपाल ने नाबाद 18 रन का योगदान दिया। सुनील ने तीन, नितिश मेहता व वीर बहादुर सिंह ले दो-दो विकेट लिए। हार्ट हिटर इलेविन मनीष अग्रवाल की घातक गेंदबाजी के आगे 17.3 ओवर में 98 रन पर आउट हो गई। अंशु ने 46 रन व सचिन ने 15 रन बनाए। मनीष अग्रवाल ने 13 रन पर पांच विकेट झटके। शुभम चावला ने 13 रन पर तीन व कुलदीप भाटी ने नौ रन पर दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष अग्रवाल को मिला।