सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- वी के क्रिकेट क्लब व पीपीजी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग का मैच बेहद रोमांचक रहा। मैच में वी के क्रिकेट क्लब को एक रन से जीत मिली। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में वी के किकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 210 रन का स्कोर बनाया। जवाब में पीपीजी क्रिकेट क्लब 20 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन बना पाया।
वी के क्रिकेट क्लब की ओर से शशांक ने 30 गेंद पर छह चौकों व छह छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली। आकाश यादव ने 24 गेंद र 45 रन व अरूणेश ने 17 गेंद पर 33 रन की पारी खेली। डॉ प्रदीप ने दो विकेट लिए। पीपीजी क्रिकेट क्लब की ओर से विपिन ने 39 गेंद पर आठ चौकों व आठ छक्कों की मदद से 88 रन बनाए। कप्तान मनीष ने 31 रन व अभिषेक शर्मा ने 21 रन बनाए। सतीश ने चार विकेट, रविश व रजनीश ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच शशांक रहे।