रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नगर निगम सीमा अंतर्गत पांचों जोनों में लगातार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है अतिक्रमण स्थाई हो या अस्थाई सभी को हटाने के लिए आवश्यक कार्यवाही गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कराई जाती है जैसे कि 1 सप्ताह पहले अनाउंसमेंट या फिर स्थाई अतिक्रमण हटाने से पहले उक्त स्थान पर नोटिस भिजवा ना व अन्य, कार्यवाही के उपरांत दिनांक निश्चित कर मौके पर पुलिस व प्रशासन के सहयोग से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाती है।

जोनल प्रभारी गजेंद्र के द्वारा सिटी जोन के अंतर्गत राकेश मार्ग शनि मंदिर से जीटी रोड तक स्थाई तथा अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है जिसमें व्यापारी वर्ग द्वारा भी काफी सहयोग गाजियाबाद नगर निगम व पुलिस प्रशासन का किया गया है, नाले पर कुछ लोगों द्वारा स्थाई अतिक्रमण किया गया था जिसको जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया गया है साथ ही अवैध अतिक्रमण करने वालों के ऊपर लगभग ₹55000 वसूला गया है
बाजारी क्षेत्र होने के कारण वहां पर आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी जिसके चलते गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मौके पर अभियान चलाकर शहर हित में आवागमन हेतु कार्यवाही की गई है जिससे वहां उपस्थित व्यापारी वर्ग के साथ-साथ बाजार में आने वाले लोगों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के कार्य की सराहना की।
Previous Post Next Post