रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के कड़े निर्देश पर, लगातार शहर में जोनल प्रभारियों के नेतृत्व में बुलडोजर के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है साथ ही जुर्माना भी वसूला जा रहा है इसकी कार्यवाही के अंतर्गत समय से पहले नगर निगम गाजियाबाद टीम द्वारा अनाउंसमेंट के साथ-साथ नोटिस भी चस्पा किए जाते हैं प्राय देखने में आया है कि नोटिस लगने के उपरांत ही व्यापारी वर्ग द्वारा अपने अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा लिया गया है साथ ही उचित सफाई व्यवस्था हेतु मेन हॉल के ऊपर जाल की व्यवस्था भी कराई गई है ताकि समय समय पर गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा बेहतर सफाई व्यवस्था की जा सके सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार का अवरोध पैदा ना हो।

सिटी जोन के जोनल प्रभारी गजेंद्र द्वारा बताया गया कि महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त को प्राप्त हो रही शिकायतों के क्रम में बजरिया तथा डासना गेट से अवैध अतिक्रमण को हटाने की तिथि निश्चित की गई जो कि 23 मई 2022 है जिसके अभियान से पूर्व व्यापारियों को नोटिस दिए गए थे तथा निश्चित तिथि पर जाकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा किंतु देखने में आ रहा है कुछ व्यापारियों द्वारा स्वयं जागरूकता दिखाते हुए अपने अवैध अतिक्रमण को हटा लिया है मेन हाल लगाकर उसके ऊपर  जाल लगाने की कार्यवाही भी स्वयं करा ली गई है यह एक सराहनीय प्रयास है जिसके लिए गाजियाबाद नगर निगम ऐसे व्यापारियों को धन्यवाद करता है।

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नालों पर बने हुए रैम्पो को हटाया जाना है ताकि साफ सफाई में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो निगम द्वारा व्यापारियों को बैठक कर बताया गया था कि वह गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग करें और नालों की सफाई के लिए मेन हॉल बनवाएं ताकि नालों की सफाई आसानी से हो सके जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण हटाने की तिथि से पूर्व ही कई व्यापारियों ने मैन हॉल बनवाए तथा उनके ऊपर जाल भी लगवाया और कुछ व्यापारियों द्वारा तो नालों की सफाई भी स्वयं करा ली गई है जो कि एक सराहनीय प्रयास है।

बजरिया तथा डासना गेट रोड के व्यापारियों द्वारा किए गए जा रहे इस सराहनीय कार्य पर गाजियाबाद नगर निगम की जोनल प्रभारी द्वारा उनका सहयोग किया गया गाजियाबाद नगर निगम की अन्य योजनाओं में भी शहर निवासियों का बेहतर सहयोग प्राप्त हो रहा है जो कि शहर हित में एक बेहतर कदम है।
Previous Post Next Post