रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- श्री श्री राधा मदन मोहन मंदिर इस्कॉन द्वारा आयोजित नौका विहार उत्सव मनाया गया जिसमें भगवान जगन्नाथ के लिए सरोवर मंदिर के प्रांगण में बनाया गया था जिसकी सुंदर सजावट की गई शाम को भगवान के विग्रह बनाकर विभिन्न भक्ति गीत नित्य स्तुति आरती की गई भगवान को पालकी में बैठा कर सरोवर में चंदन लगाकर सरोवर को पुष्प की पत्तियों से सजाया गया इस्कॉन मंदिर दिल्ली से आई मंडली ने भगवान जगन्नाथ का गुणगान किया शाम को छप्पन भोग का प्रसाद ठाकुर जी को लगाया गया।

मंदिर समिति के प्रबंधक सुरेश्वर दास ने बताया कि जगन्नाथ पुरी में भगवान जगन्नाथ को चंदन लगाकर तालाब में नौका विहार का महोत्सव मनाया जाता है यह महोत्सव ग्रीष्म ऋतु में जब बहुत ही ज्यादा घर में धरती पर पड़ती है तो भगवान नौका विहार के लिए सरोवर में निकलते हैं इसी परंपरा को मानते हुए सभी इस्कॉन मंदिरों में नौका विहार महोत्सव मनाया जाता है कहीं छह दिवसीय तो कहीं एक दिवसीय नौका विहार यात्रा निकाली जाती है।

नौका विहार महोत्सव का उद्घाटन राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल के द्वारा किया गया इस अवसर पर गाजियाबाद के पूर्व डीएम वरिष्ठ आईएएस संतोष यादव रामानंद गोयल आदिकर्ता दास गौरव गर्ग मनीष अग्रवाल सौरभ जयसवाल एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post