रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान वह उनके पुत्र के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ अभी तक जाति सूचक शब्द, घर के बाहर खड़े होकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में दंपत्ति भवानी विश्नोई व उसकी पत्नी सुषमा विश्नोई के खिलाफ कोतवाली नगर में 20 मई को शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही ना होने पर पीड़ित पत्रकार द्वारा शिकायत करने पर मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 

गौरतलब यह है कि वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान के ख़िलाफ़ हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा अमानवीय व्यवहार किया गया। जिसकी शिकायत मानवाधिकार आयोग उत्तराखंड, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राज्यपाल व राष्ट्रपति को पत्र भेजकर की गई है। वही आपको बताते चले की झोलाझाप डॉक्टर भवानी विश्नोई ने जेल से छूट कर वरिष्ठ पत्रकार को जाति सूचक शब्द, घर के बाहर खड़े होकर जान से मारने की धमकी अपनी पत्नी सुषमा विश्नोई के साथ 20 मईको दी थी, वहीं वरिष्ठ पत्रकार ने हरिद्वार नगर कोतवाली में तहरीर दी थी, कार्यवाही न होने पर पीड़ित पत्रकार ने सीएम पोर्टल पर अपनी आपबीती दर्ज कराई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने कार्यवाही के आदेश दिए है।
Previous Post Next Post