सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट लीग में दिल्ली कैपिटल ने गिरिराज लखनऊ ओरियंट को चार विकेट से मात दी। टीम को 173 रन का टारगेट मिला, जो उसने अंतिम गेंद पर छह विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। गिरिराज क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस गिरिराज लखनऊ ओरियंट ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 172 रन बनाए। 

अतुल पांडे ने 18 गेंद पर 37 रन व हरीश रावत 20 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान राकेश झा ने 20 गेंद पर 37 रन व तरूण तोमर ने 22 गेंद पर 22 रन का योगदान दिया। रजनीश ने तीन व नवनीत वर्मा ने दो विकेट लिए। दिल्ली कैपिटल ने 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौके से जीत प्राप्त की। टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाए। प्रदीप गांगुली ने 13 गेंद पर नाबाद 32 रन व रजनीश ने पांच गेंद पर नाबाद 18 रन बनाए। अंकुर त्यागी ने 34 रन व रविश वर्मा ने 33 रन का योगदान दिया। हरीश रावत ने तीन व बबलू त्यागी ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रजनीश को दिया गया।
.
Previous Post Next Post