रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु लोग पहुंच रहे हैं। पिछले 2 वर्षों में चार धाम यात्रा ना होने के कारण इस वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालुओं की बढ़ोतरी हुई है जिस कारण उत्तराखंड सरकार व पुलिस प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर रखी हैं जिसमें यात्रा को लेकर किसी प्रकार की असुविधा ना हो लेकिन क्षमता से अधिक यात्रियों के पहुंचने से कहीं-कहीं यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है व श्रद्धालुओं के चार धाम यात्रा में रुकने को लेकर भी काफी दिक्कतें आ रही है जिस कारण सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रा में आने की अनुमति नहीं है। 

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी द्वारापु सभी श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराकर यात्रा में आने की अपील की गई है लेकिन कुछ श्रद्धालु बिना रजिस्ट्रेशन ही यात्रा में आ रहे हैं जिस कारण सड़कों पर भारी वाहनों के कारण  घंटों तक जाम की स्थिति बनी हुई है हरिद्वार नगर में आश्रम एवं होटल स्वामियों द्वारा बसों में पहुंच रहे।श्रद्धालुओं से भारी किराया वसूला जा रहा है बसों व अन्य गाड़ियों को आश्रम वह होटल के बाहर ही पार्किंग करा दिया जा रहा है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं व घंटों जाम की स्थिति बन रही है और तो और हरिद्वार की गलियों में जो भी आश्रम होटल हैं वहां भी भारी वाहनों की पार्किंग बनी हुई है।

हालांकि स्थानीय पुलिस को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं उम्मीद है कि पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात व्यवस्था को काफी हद तक सुधार लिया जाएगा
Previous Post Next Post