रिपोर्ट :- नासिर खान
लखनऊ :- आम आदमी पार्टी ने यूपी में 26 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी की है। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने नये चेहरों को भी नई जिम्मेदारी दी है। इनमें कुछ जिलों में पूर्व केे जिलाध्यक्षों को दोबारा से जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
26 जिलों में नये जिलाध्यक्ष
यूपी के आम आदमी के प्रभारी संजय सिंह की तरफ से जो जिलाध्यक्षों की सूची जारी की गई है। उनमें अंबेडकर नगर में राजेंद्र वर्मा, अमरोहा में रुपचंद चौहान, आजमगढ़ में रविंद्र यादव, बदायूं में भूदेव सिंह, बाराबंकी में धर्मवीर सिंह, बुलंदशहर में शैलेंद्र लोधी, चित्रकूट में संतोषी लाल शुक्ला, एटा में सुरेश कुमार वर्मा, गाजियाबाद में सचिन शर्मा, गोंडा में दिग्गज पांडेय, हरदोई में रामप्रसाद प्रेमी, जालौन सुनील परिहर, जौनपुर सूर्य नारायण सिंह, कानपुर देहात विशेष यादव, कानपुर नगर में उमेश यादव, कौशांबी मोहम्मद असद, लखीमपुरी खीरी वलीम खान, लखनऊ रोहित श्रीवास्तव, मऊ में पंकज भाटी, मेरठ अंकुश चौधरी, मुजफ्फरनगर में अरविंद बालियान, प्रतापगढ़ में दिनेश उपाध्याय, रामपुर में अंसार अहमद, संत कबीर नगर में रमेश चंद्र यादव, शाहजहांपुर में राजीव यादव, उन्नाव में हर्ष प्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया है।