रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया साइट 1 में विवेकानंद नगर फ़्लाईओवर से इंडस्ट्रियल एरिया टी पॉइंट(पीले गेट) तक डेन्स सड़क का शिल्यान्यास बुधवार को महापौर आशा शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसकी लंबाई लगभग 600 मी. एवं लागत लगभग 18 लाख है यहाँ इंडस्ट्रियल एरिया में बहुत लम्बे समय से सड़के नही बनी थी। 

जिस कारण बहुत गढ्ढे हो गए थे और शहर में बाहर से व्यापार करने हेतु आवह जाहि में बहुत सामस्या होती थी। जिसको लेकर स्थानीय लोग लगातार सामस्या से अवगत करा रहे थे तभी महापौर द्वारा उक्त सड़क को बनाने का निर्देश दिए गए और बुधवार उक्त सड़क का नारियल फोड़ कर शिल्यान्यास किया गया है। 

साथ ही बरसात के पानी निकासी के लिए टेपर की व्यवस्था की गई है। जिससे कि बारिश का पानी सड़क पर न रुके सीधा नाले से होकर बाहर चला जाए, उक्त सड़क के कार्य शुरू होने से स्थानीय लोग बहुत खुश दिखे ओर महापौर का धन्यवाद प्रकट किया। उद्घाटन के दौरान अरविन्द राज शर्मा,हरिओम चावला, अशोक गुलाठी, सुधीर जैन,राज कुमार कक्कड़ आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post