सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- 41 वें जवाहर लाल नेहरू मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी आरडी क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच खेला गया। मैच में थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी 107 रन से विजयी रही। जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी ने 35.5 ओवर में 326 रन का विशाल स्कोर बनाया। 

तुषार त्यागी ने 83 गेंद 122 रन व अविजित त्यागी ने 72 गेंद पर 122 रन बनाए। निशांत ने 31 रन का योगदान दिया। हेमंत अरोडा ने तीन व युवराज ने दो विकेट लिए। जवाब में आरडी क्रिकेट अकैडमी अच्छी शुरूआत के बाद 38.2 ओवर में 219 रन पर आउट हो गई। हेमंत अरोडा ने 79 रन व आर्यन अग्रवाल ने 40 रन की पारी खेली। चहक भारद्वाज ने चार व हर्ष पांडे ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तुषार त्यागी को दिया गया।
Previous Post Next Post