रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- डासना शिवशक्ति धाम मंदिर में 29 से 31 जुलाई तक पहला सनातनी कुश्ती महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। श्रीकृष्ण योगधाम ट्रस्ट शिवशक्ति धाम डासना द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। धाम के पीठाधीश्वर व योगधाम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि कुश्ती एक ऐसी कला और ज्ञान है, जो हमारे पूर्वजों द्वारा शरीर को बलिष्ठ बनाने के लिए विश्व को दिया गया था। कुश्ती की तक पहुंचाने के लिए इसका पहला महाकुंभ आयोजित किया जा रहा।

उन्होंने ने बताया कि इस महाकुंभ में 50 किलोग्राम से ऊपर के जूनियर व सीनियर पहलवान भाग लेंगे। हर कैटेगिरी में नगद पुरस्कार रखा गया है, इसमें सीनियर पहलवानों के टाइटल में डेढ़ लाख नगद व चांदी का गदा बतौर इनाम दिया जाएगा। जीतने वाले पहलवान को धर्म स्थित केशरी का खिताब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय प्राचीन युद्धकलाओं को विश्व के हर घर तक पहुंचाना है। 

प्रेसवार्ता में विनोद सर्वोदय पहलवान अशोक यादव, धीरज नागर फौजी, राजेश पहलवान पवन सिंहल, मोहित बजरंगी आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post