रिपोर्ट :- विकास शर्मा
गाज़ियाबाद :- तीर्थ नगरी हरिद्वार स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की निर्मला छावनी में धर्मार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण शुक्रवार शहरीय विकास मंत्री ने किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि निर्मल अखाड़ा नर सेवा नारायण सेवा की परंपरा का निर्वहन कर रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुवात दीप जलाकर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखाड़ा परिषद अध्यक्ष स्वामी रविंद्रपुरी ने और मंच संचालन महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद ने किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि परंपरा के अनुसार निर्मल अखाड़ा कई स्थानों पर चिकित्सालय और विद्यालय का संचालन करता है। इसका लाभ लाखों लोगों को मिलेगा। सांसद निशंक ने कहा कि चिकित्सालय का निर्माण समय कि जरूरत के अनुसार बहुत ही जरूरी है। छावनी में निर्मल चिकित्सालय बनाए जाने का लाभ स्थानीय जनता के साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने निर्मल अखाड़े के संतों को शुभकामनाएं दी और कहा कि धर्मनगरी में इस अस्पताल के निर्माण होना सभी के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। वहीं उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने भी चिकित्सालय खोले जाने पर सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर विहिप के संरक्षक दिनेश चंद, चंपत राय, महामंडलेश्वर ललितानंद गिरी, बाबा हठयोगी, संजय महंत, रघुवीर मुनि, जसविंदर सिंह, जयपाल सिंह, ओम प्रकाश जमदग्नि आदि उपस्थित रहे।