रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखंड :- हरिद्वार धर्मनगरी में लगने वाले जाम से जहां श्रद्धालुओं और आम जनता जूझ रही है। वही धर्म नगरी में कई पोश कालोनियों में नगर निगम की गलियों में अवैध कब्जा कर आवागमन बंद कर लोगों द्वारा निर्माण कराकर कब्जा किया जा रहा है।                                         

हरिद्वार नगर के गोविंदपुरी कनखल क्षेत्र श्रर्वणनाथ नगर रेलवे रोड ,अपररोड आदि क्षेत्र के गली मोहल्लों पर नगर निगम की गलियों पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराया जा चुका है। नगर निगम के नियमानुसार दो मकानों की गली में कोई भी निर्माण या कब्जा नहीं किया जा सकता। परंतु कई गलियों में अवैध पक्के निर्माण कराकर वहां जनरेटर व गेट लगाकर कब्जा कर अपने निजी उपयोग हेतु इस्तेमाल में लाया जा रहा है। कई क्षेत्रों में गली मोहल्लों की सड़कों पर भी निगम कर्मचारियों व प्रशासनकर्मियों की मिलीभगत से स्थाई रूप से कब्जा कर लोगों द्वारा व्यवसाय किया जा रहा है। 

जहां हरिद्वार स्थानीय जनता मोहल्लों की गलियों में  जाम से जूझ रही है वहीं दुकानदारों और ठेली व्यवसाय द्वारा सड़क वह गलियों में अवैध कब्जा कर खुलेआम नियमों की अनदेखी का प्रशासनिक व निगम कर्मचारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से व्यवसाय किया जा रहा है। इन गलियों के जनरेटर शोर से आम आदमी वह बुजुर्ग लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और बच्चों की पढ़ाई  में भी खलल पड़ रहा है। जिसकी शिकायत क्षेत्र की जनता ने नगर आयुक्त तथा जिलाधिकारी व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
Previous Post Next Post