सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- भारत विकास परिषद पश्चिमी प्रांत की शाखा उड़ान के द्वारा योग दिवस के अवसर पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजनगर सेक्टर 14 में स्थित विश्वनाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। इस मौके पर स्वस्थ शरीर में उड़ान शाखा की महिला संयोजिका मधु भटनागर ने कहा कि स्वस्थ मन में ईश्वर का निवास होता है । हमारी संस्कृति में योग का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है । उन्होंने  बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उड़ान की ओर से अपने सभी सदस्यों के साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इस दिवस को एक त्यौहार के रूप में मनाया ।

शिविर की संयोजिका पूनम अस्थाना ने योग के बारे में जागृत किया। ओम के उच्चारण के साथ शिविर का आरंभ हुआ। गायत्री मंत्र और  सम्पूर्ण विश्व की शांति के लिए प्रार्थना करने के बाद यौगिक क्रियाएं आरंभ की। पार्क में सुबह टहलने आए हुए कई बुजुर्गों ने भी इस आयोजन में भागीदारी की। इस योग शिविर में पूनम अस्थाना, पूनम सेहरा,  रानी किरण बंसल,  मधु भटनागर,  वंदना शर्मा, सुनयना शर्मा, अनु अग्रवाल,  नीना अग्रवाल,  रेणु कौशिक , सुरक्षा , शिव रानी  , अल्का वर्मा,  शशि त्यागी आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
Previous Post Next Post