सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- लोनी नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष रंजीता धामा ने अपने पति मनोज धामा पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने व उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। रंजीता धामा ने इस सम्बंध में डीएम और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
रंजीता धामा ने आरोप लगाया है कि पिछले 5 साल से लोनी क्षेत्र में उनके पति के खिलाफ 2 दर्जन से भी अधिक झूठे मुकदमे राजनैतिक विरोधियों द्वारा दर्ज करा दिए गए हैं। झूठे मुकदमो में हाथ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का है। बिना जांच पड़ताल के फर्जी मुकदमे दर्ज कर मनोज धामा व उनके परिवार को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है। रंजीता धामा ने आरोप लगाया है कि इन झूठे मुकदमों से उनके पति और परिवार की राजनैतिक छवि को भी धूमिल किया जा रहा है।
अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय और एसएसपी कार्यालय पहुंची रंजीता धामा ने मांग की है कि मनोज धामा के खिलाफ जो भी झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं, उनकी जांच सीओ स्तर के अधिकारी से कराकर उन मुकदमों को एक सप्ताह में निरस्त कराए जाए, वरना सीएम कार्यालय के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे।