सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद/साहिबाबाद :- दिगंबर जैन मंदिर समिति वसुंधरा, साहिबाबाद व वैशाली द्वारा आयोजित नैतिक शिक्षण एवं योग शिविर का समापन हो गया। नैतिक शिक्षण समिति दरियागंज के सहयोग से आयोजित शिविरों में अंतिम दिन प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। वसुंधरा के शिविर में 200, वैशाली के शिविर में 150 व साहिबाबाद के शिविर में 150 बच्चों ने भाग लिया।  

नैतिक शिक्षण समिति के प्रचार मंत्री प्रदीप जैन ने बताया कि बचपन में बोए संस्कार के बीज हमें फलदार वृक्ष के रूप में प्राप्त होते हैं। बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा हों, इसी उद्देश्य से इन शिविरों का आयोजन किया गया। बच्चों को आठ दिन तक योग सिखाया गया, नैतिक शिक्षा दी गई व शिक्षा युक्त विशेष खेलों का आयोजन भी कराया गया। बच्चों ने पौधरोपण भी किया। अंतिम दिन बच्चों की परीक्षा भी हुई जिसमें पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।  सभी बच्चों को शिविर के समापन में सर्टिफिकेट एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। महीम जैन, नवीन जैन व शिविर के मुख्य संयोजक प्रदीप जैन ने विशेष सहयोग दिया।
Previous Post Next Post