सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻

गाजियाबाद :- पहले एकेसीए क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 16 में बुधवार को बुलंदशहर क्रिकेट अकैडमी वे जेसीए के बीच मैच खेला गया। मैच में बुलंदशहर क्रिकेट अकैडमी को जीत के लिए 217 रन को टारगेट मिला जो टीम ने एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। एकेसीए ग्राउंड पर हुए मैच में टॉस हारने के बाद जेसीए ने पहले बल्लेबाजी की। टीम कृष्ण की घातक गेंदबाजी के आगे 40 ओवर में नौ विकेट पर 216 रन ही बना पाई। कप्तान सत्यम शर्मा ने सबसे अधिक 57 रन की पारी खेली।
नमन ने 41 रन व मृदुल चौधरी ने 33 रन का योगदान दिया। कृष्ण ने 34 रन पर सात विकेट झटके। बुलंदशहर क्रिकेट अकैडमी ने 22.3 ओवर में एक विकेट पर 218 रन बनाकर मैच में नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की। संदीप पाल ने 66 गेंद पर 154 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 15 चौके व 13 छक्के लगाए।  मुकुल राणा 22 रन बनाकर नॉट आउट रहे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संदीप पाल व कृष्ण को संयुक्त रूप से दिया गया।
Previous Post Next Post