सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- 41 वें जवाहरलाल नेहरू मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 19 में बुधवार को टीएनएम क्रिकेट अकैडमी ने अपना लीग मैच आसानी से जीत लिया। टीम ने नोएडा वंडर्स को पांच विकेट से हरा दिया। जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का नोएडा वंडर्स का फैसला सही साबित नहीं हुआ।
टीम 30.1 ओवर में 199 रन बनाकर आउट हो गई। विक्रांत ने सबसे अधिक 57 रन की पारी खेली। उजैर ने 39 रन व रितिक अरोडा ने 31 रन अनाए। आयुष नैन ने पांच विकेट लिए। टीएनएम क्रिकेट अकैडमी ने 30 ओवर में पांच विकेट पर 204 रन बनाए और मैच पांच विकेट से जीत लिया। भावी शर्मा ने नाबाद 57 रन की पारी खेली। सुशांत ने 49 रन व इंजमाम ने 31 रन का योगदान दिया। हर्ष बिधूडी को दो विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष नैन को देवेंद्र चौधरी द्वारा दिया गया।