रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- सिविल डिफेंस की ओर से मेरठ रोड स्थित श्रीराम पिस्टन एण्ड रिंग्स कम्पनी में 5 दिवसीय फर्स्ट एड के प्रशिक्षण का कैम्प आयोजित किया गया। इस कैम्प में सिविल डिफेंस की ओर से कम्पनी के कर्मचारियों को दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार कैसे दिया जाए, इसका प्रशिक्षण दिया गया। 

इस अवसर पर सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक अशोक गौतम, सहायक उपनियंत्रक संजय गर्ग, स्टाफ ऑफिसर मनोज अग्रवाल, श्रीराम पिस्टन कम्पनी के जीएम(सेफ्टी), दीपक शर्मा,, वेलफेयर आफिसर यतेन्द्र जैन, सीनियर एक्जीक्यूटिव एच आर सुधांशु के साथ लगभग 45 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post