रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नगर निगम ने सिद्धार्थ विहार के बाद इंदिरापुरम में पौधारोपण का शुभारंभ नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के द्वारा कराया गया। इंदिरापुरम शक्ति खंड 4 में लगभग 105000 टन कूड़ा पढ़ा हुआ था जहां से आसपास की सोसाइटीओ तथा निवासीगणों को काफी असुविधा हो रही थी। जिसकी शिकायतें भी लगातार कई बार नगर आयुक्त के समक्ष आई। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही प्रारंभ की गई जिसमें कचरे के पहाड़ को खाद में तब्दील करते हुए उक्त भूमि को खाली किया जिस स्थान पर अब हजारों की संख्या में वृक्ष लहराएंगे।

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि वसुंधरा जोन के अंतर्गत इंदिरापुरम शक्ति खंड 4 में कूड़े के पहाड़ की समस्या को निस्तारित किया गया साथ ही पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए उसी स्थान पर हजारों की संख्या में मियांवकी पद्धति से पौधारोपण का कार्य शुरू किया गया है जिसके लिए डॉ अनुज उद्यान प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है टाटा कंपनी का भी विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त होगा।
Previous Post Next Post