रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नगर निगम के द्वारा शहर में कई स्थानों पर वन महोत्सव के दौरान पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा सिद्धार्थ विहार जहां लगभग 5 लाख टन कूड़े का पहाड़ बना हुआ था वहां पर पौधारोपण कर शुभारंभ किया गया नगर आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि पहले संबंधित विभाग द्वारा कूड़े के पहाड़ों को हटवाया गया और उन से बनी खाद का का इस्तेमाल पौधारोपण में किया जाएगा और आज वन महोत्सव की शुरुआत में पौधारोपण किया गया है आने वाले समय में हजारों की संख्या में वृक्ष सिद्धार्थ विहार के कचरे वाले स्थान पर लगे हुए दिखाई देंगे जिससे पर्यावरण में वृद्धि होगी।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री नरेंद्र कश्यप व महापौर आशा शर्मा जी की गरिमामय उपस्थिति में गाजियाबाद नगर निगम टीम द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पौधारोपण किया गया क्षेत्रीय गणमान्य के साथ-साथ पार्षदों का भी विशेष योगदान रहा
Previous Post Next Post