सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
झांसी/गाज़ियाबाद :- कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन द्वारा झांसी रेलवे स्टेशन पर 1 जुलाई को सयुंक्त मॉक अभ्यास कराया गया। एनडीआरएफ कमान्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि झांसी रेलवे स्टेशन के यार्ड में आयोजित इस मॉक अभ्यास में रेल हादसे का परिदृश्य तैयार कर लोगों को रेसक्यू किया गया।
एनडीआरएफ की टीम ने डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह की अगुआई में इस मॉक अभ्यास में भाग लिया। वहीं रेलवे मेडिकल टीम, जीआरपी, आरपीएफ, अग्निशमन विभाग, उत्तर प्रदेश पुलिस, एआरटी और सिविल डिफेंस समेत लगभग 265 लोगों की भागीदारी इस मॉक अभ्यास में रही।
इस मौके पर डीआरएम आशुतोष, एडीआरएम दिनेश वर्मा, आरपीएफ द्वितीय कमान आलोक कुमार और डिप्टी सीएसओ प्रयागराज मनीषा गोयल मौके पर उपस्थित रहे।
इस मॉक अभ्यास के पश्चात एक डिब्रीफिंग सेशन का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी एजेंसियों द्वारा मॉक अभ्यास के अनुभवों को साझा किया गया और भविष्य हादसों से बचाव संबंधी एजेंसियों के बेहतर तालमेल की रूपरेखा पर विचार किया गया।