◼️पत्रकार के मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही पुलिस



रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

हरिद्वार :- कोतवाली नगर क्षेत्र के  खड़खड़ी पुलिस चौकी में आजकल अपराधियों को सरेआम संरक्षण दिया जा रहा है पुलिस की मिलीभगत से आए दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और तो और पत्रकारों द्वारा  मुकदमा दर्ज करने के बावजूद अपराधी खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं पिछले करीब 10 दिन पूर्व पत्रकार राजेश दुबे व उनके साथी कीर्ति कुमार के साथ खड़खड़ी क्षेत्र हिल बाईपास में सागर गुप्ता व उसके अन्य साथियों द्वारा पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट की गई व सागर गुप्ता व कमल गुप्ता द्वारा भविष्य में जान से मारने की धमकी भी दी गई।

जिसमें पत्रकार राजेश दुबे व उसके साथी कीर्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें जिला चिकित्सालय द्वारा मेडिकल भी बनवाया गया व पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की इसके बाद पत्रकार राजेश दुबे ने देहरादून पुलिस महानिदेशक कार्यालय में कार्यवाही करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया जिसमें पुलिस महानिदेशक कार्यालय से स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी को फोन पर कार्यवाही करने के आदेश दिए गए उसके बावजूद मुकदमा दर्ज तो कर लिया गया परंतु अभी तक अपराधियों के खिलाफ किसी तरह से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आखिर पुलिस की मिलीभगत से सरेआम अपराधी अपराध करके सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं जिस कारण आए दिन इस तरह के आपराधी घटनाओं को अंजाम देने में नहीं चूकते जबकि पुलिस चौकी से मात्र 100 कदम की दूरी पर अपराधी निवास कर रहे हैं मुकदमा दर्ज होने के बाद पत्रकार द्वारा जब स्थानीय पुलिस से जानकारी ली गई तो चौकी प्रभारी द्वारा यह कहकर टाल दिया गया कि हम अपने हिसाब से कार्रवाई कर रहे हैं 

आखिर यह कौन सा कानून है कि गंभीर रूप से घायल कर देने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस कितने समय बाद कार्रवाई करेगी जबकि अभी तक किसी भी अभियुक्त को पुलिस चौकी में बुलाने तक की हिम्मत नहीं कर पा रही इससे पुलिस की साफ-साफ कार्य करने की मंशा नजर आ रही है कि जब एक सरेआम पत्रकार के मारपीट करने की अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा तो एक आम जनता की शिकायत पर  खड़खड़ी पुलिस क्या व्यवहार करती होगी पत्रकार राजेश दुबे व उनके साथी कीर्ति कुमार ने कहा कि यदि जल्द से जल्द खड़खड़ी पुलिस चौकी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने को मजबूर होंगे इसकी समस्त जिम्मेदारी खड़खड़ी पुलिस चौकी की होगी
Previous Post Next Post