◼️मानूसन में हादसा होने की संभावना बढ़ी



रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव के बाहर टेली कम्युनिकेशन से जुड़ी एक नामचीन कम्पनी के फाइबर ऑप्टिक्स(इंटरनेट) के तार बिछाने के लिये मुख्य मार्ग पर गहरे गड्ढे किये जाने का मामला सामने आया है। सड़क किनारे खोदे गए ये गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। 
   
जानकारी के मुताबिक महानगर में अंडर ग्राउंड इंटरनेट के तार बिछाए जाने के लिए सड़क किनारे 8-9 फ़ीट गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं। मानूसन की दस्तक के साथ ही शुरू हुई बारिश में इन्हीं गड्ढों में पानी भरने के कारण हादसों का खतरा बढ़ गया है। वहीं स्थानीय निवासियों द्वारा गड्ढा खोदने का कार्य करवा रहे कर्मचारियों से जानकारी ली तो उन्होंने पहले तो खुद को एक नामचीम कम्पनी का कर्मचारी बताया।
वहीं स्थानीय निवासियों द्वारा कर्मचारियों से उनके आईडी प्रूफ मांगने पर कार्य कर रहे कर्मचारी आईडी प्रूफ ही नहीं दिखा सके। वहीं इन गड्ढों के कारण स्थानीय निवासियों में हादसे का खतरा बना हुआ है।
Previous Post Next Post