रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- विधानसभा चुनाव के बाद से बहुजन समाज पार्टी में अपनी आस्था रखते हुए कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। एडवोकेट विरेंद्र जाटव जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी के समक्ष भोवापुर में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को बहुजन समाज पार्टी में शामिल किया। सर्व समाज के लोग बसपा की सर्वजन सुखाय की नीतियों से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं।
जिलाध्यक्ष एडवोकेट विरेंद्र जाटव के द्वारा पूरे जनपद में सदस्यता अभियान और पार्टी में जिम्मेदार साथियों को शामिल करने की मुहिम चलाई हुई है। मीटिंग की अध्यक्षता गुलाब सिंह गौतम विधानसभा अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह गौतम रजनी कमल जाटव कोर कमेटी सदस्य उत्तर प्रदेश आज़ाद समाज पार्टी ने अपने साथियों को शामिल होने पर जिला टीम का आभार व्यक्त किया। प्रकाश चंद सागर, सुरेन्द्र कुमार, अमर पाल, राजेश कुमार, मीटिंग में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।