रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में हरनंदी नदी तट पर बुधवार को सैकड़ों चिकित्सकों ने संकल्प लिया संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बी के शर्मा हनुमान ने कहा कि हम तन मन धन से हरनंदी नदी को स्वच्छ अविरल धारा व सौंदर्यकरण के लिए पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए सहयोग करेंगे आज हम संकल्प लेते हैं कि हरनंदी नदी में ना कोई कूड़ा करकट डालेंगे ना डालने देंगे इस विषय को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध भी करेंगे कि जल्द से जल्द हरनंदी नदी की ओर ध्यान आकर्षित कर समस्या का समाधान कराने में अपनी भूमिका अदा करेंगे। 

हमारा शहर के सभी जनमानस जनप्रतिनिधियों समाजसेवियों समाज सेविकाओं से भी विनम्र अनुरोध करते हैं कि आप अपने माध्यम से इस जागरूक अभियान को गति देने में सहयोग करेंगे जिससे इस पवित्र हरनंदी नदी को अपनी आंखों से उसका सौंदर्य करण एवं पर्यटन स्थल के रूप में देख सकें धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हरनंदी नदी एक पवित्र नदी के रूप में जानी जाती है। हम इस संकल्प के साथ-साथ शासन प्रशासन से भी है उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द हरनंदी नदी की ओर अपना ध्यान आकर्षित कर समस्याओं का निदान हो सके जिससे आगामी समय में किसी भी संस्थाओं को कोई गंभीर आंदोलन के लिए कदम ना उठाना पड़े। 

वह दिन भी दूर नहीं हुए कि जब हरनंदी नदी किसानों के लिए खेतों में जल एवं तपती गर्मी में जब किसान व आसपास के क्षेत्र के लोग हरनंदी नदी में अपनी प्यास बुझाने का काम करते थे मैं तो यही कहूंगा कि कोई लौटा दे मेरे बीते हुए वह दिन जब हरनंदी नदी में अपनी प्यास बुझा कर अपनी आत्मा को तृप्त किया जाए तत्पश्चात आरडीसी राज नगर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि कावड़ यात्रा के बाद अगर शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ एके जैन संयोजक, संजय कुशवाहा, आर पी शर्मा, सुबोध त्यागी, मिलन मंडल, सुजीत सिंह, देवाशीष ओझा,  सुभाष शर्मा, दिलीप कुमार, देवेंद्र कुमार, फरहा खान, राशिद खान, श्यामलाल सरकार, सपन सिकदर, श्रीकांत मलिक, एसपी गुप्ता, मुंबसीर अली, सुनीता बहल, शीला रानी, नीतू पाल  निशा चौधरी, प्रवीण कुमार, संजय कुमार  एसके विश्वास, भूपेंद्र शर्मा, धर्मवीर सिंह, समाज सेविका विनीता पाल, केपी सरकार, किनकर राय, संजय सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Previous Post Next Post