रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- नगर निगम द्वारा भी कावड़ियों की सेवा के लिए शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें कावड़ियों के लिए विश्राम स्थल, भोजन की व्यवस्था, स्नान इत्यादि की व्यवस्था भी कराई गई है, जिसका उद्घाटन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया।

साईं उपवन में सभी व्यवस्थाओं को कांवड़ियों हेतु व्यवस्थित किया गया महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के कुशल नेतृत्व में कांवरियों के लिए बेहतर योजनाएं बनाई गई है। जिन का जायजा उद्घाटन के समय लिया गया, सर्वप्रथम महापौर तथा नगर आयुक्त समेत समस्त पार्षदों ने भी साईं महाराज की पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया साईं महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उनको भंडारे का भोग लगाया गया, साथ ही शंकर भगवान शिवलिंग पर सभी पार्षदों सहित अधिकारियों ने भी जल चढ़ाया और गाजियाबाद नगर निगम शिविर का शुभारंभ किया।

महापौर आशा शर्मा द्वारा दी गई शुभकामनाएं
गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा द्वारा 2 वर्ष कोविड-19 महामारी के उपरांत कावड़ यात्रा पर सभी शिव भक्तों तथा शहर वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की, शहर में आने वाले शिव भक्तों हेतु गाजियाबाद नगर निगम की व्यवस्थाओं के लिए भी निगम अधिकारियों को निर्देशित किया और किसी भी प्रकार की लापरवाही ना होने के लिए चौकन्ना रहने के लिए भी कहा गया, शहर में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्साह को देखकर महापौर द्वारा शंकर भगवान का जयघोष किया गया और सभी शिव भक्तों को अपनी यात्रा सकुशल पूर्ण करने के लिए शुभकामनाएं दी।

नगर आयुक्त द्वारा साईं उपवन में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया साथ ही निगम अधिकारियों द्वारा आए हुए अतिथि गणों का स्वागत व धन्यवाद किया गया महापौर सहित नगर आयुक्त द्वारा कावड़ियों को भोजन की थाली परोस कर भंडारे का शुभारंभ किया साथ ही सभी ने प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम को सफल बनाया, श्रद्धालुओं ने गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद तथा आभार जताया।

कोविड-19 महामारी के उपरांत शुरू हुई इस बार कावड़ यात्रा को देखकर शहर में एक अनोखी उमंग देखी गई जिसमें हर कोई शिव भक्तों के लिए कावड़ियों के लिए शिविर लगा रहा है शिविर में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा अपील की गई है कि किसी प्रकार भी प्लास्टिक का इस्तेमाल ना किया जाए, शिविर में कांवड़ियों के लिए बड़े-बड़े पंखे कूलर भी लगाए गए तखत की व्यवस्था की गई शौचालय की व्यवस्था की गई प्रकाश की व्यवस्था कराई गई अन्य व्यवस्था जो आवश्यक है गाजियाबाद नगर निगम के शिविर में महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में अधिकारियों द्वारा कराई गई जो कि सराहनीय है गाजियाबाद शहर वासी उचित और पुनीत कार्य के लिए गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद जताते हैं।
Previous Post Next Post