रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- मेरठ तिराहे स्थित  कंट्रोल रूम जिसको कावड़ यात्रा के दौरान मुख्य रूप से कावड़ यात्रा कंट्रोल रूम बनाया जाता है जहां से पुलिस प्रशासन द्वारा अपनी व्यवस्थाएं सुचारू की जाती है, जिसके लिए गाजियाबाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा निगम अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया।

नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम के शौचालय की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, मरम्मत कराने की व्यवस्था, इंटरलॉकिंग टाइल्स ग्राउंड में लगाने की व्यवस्था, उचित प्रकाश व्यवस्था, फागिंग तथा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। नगर आयुक्त द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया। जिस पर अधिकारियों द्वारा संबंधित टीम को कोऑर्डिनेट करते हुए योजना बनाई तथा शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा जहां से पुलिस तथा प्रशासन की टीम आने जाने वाले कांवड़ियों पर ध्यान रखेगी, कंट्रोल रूम को निगम द्वारा व्यवस्थित किया जाएगा।

मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सहित अन्य गाजियाबाद नगर निगम की टीम उपस्थित रही।
Previous Post Next Post