रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- अपनापन रसोई सेवा मंगलवार को नियमित रूप से प्रातः 11 बजे श्री हनुमान मंदिर घंटा घर पर प्रारंभ हुई। शुभारंभ करते गाजियाबाद इकाई के अध्यक्ष राजेश बंसल ने कहा यह सेवा कार्य भगवान के चरणों में समर्पित की जाने वाली लगभग 4 वर्षों से नियमित सेवा है जिससे हमें मानसिक संतोष मिलता है। दिल को खुशी होती है जब हम अच्छे ढंग से तैयार किया गया ताजा भोजन आम जरूरतमंद को खिलाते हैं। 

इस अवसर पर संस्था के संयोजक अशोक कुमार गोयल ने कहा कि अपनापन फाउंडेशन द्वारा 45 नेत्र चिकित्सा शिविर लगाए हुए हैं जो शीघ्र शुरू किए जाएंगे इसके अतिरिक्त 3 महीनों से निरंतर गरीब विधवाओं को निशुल्क भोजन सामग्री देकर सेवा की जा रही है। यह कार्य सीमा गोयल के संयोजन में सफलतापूर्वक चल रहा है जिन विधवा बहनों को आवश्यकता होने पर भी पेंशन शुरू नहीं हुई है उनके लिए भी सीमा गोयल की मदद से प्रशासन में संपर्क करा कर पेंशन दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
Previous Post Next Post