रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश "आजादी का अमृत महोत्सव" मना रहा है। आजादी के 75 वर्ष का अवसर देश की वर्तमान युवा पीढ़ी को "अमृत" की तरह प्राप्त हो रहा है। "आजादी का अमृत महोत्सव" 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा "हर-घर तिरंगा' अभियान 9 अगस्त (क्रान्ति दिवस) से 15 अगस्त 2022 (स्वतंत्रता दिवस) तक आयोजित किया जा रहा है। इसी संबंध में गाजियाबाद महानगर में एक अहम बैठक गाजियाबाद महानगर प्रभारी व प्रदेश मंत्री भाजपा अमित बाल्मीकि द्वारा की गई जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।

आजादी के अमृत महोत्सव पर भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद महानगर में पाॅंच लाख तिरंगा झण्डा लगाने का संकल्प लिया। भाजपा कार्यकर्ता स्वयं एवं समाज के सहयोग से झण्डा लेकर घरों पर ध्वज लगवाने का कार्य करेंगे। बैठक में तय किया गया की 10 अगस्त को विशाल तिरंगा बाइक रैली आयोजित की जाएगी जो गाजियाबाद के मुख्य बाजारों से गुजरेगी तथा 12 अगस्त को महापुरूषों के मूर्तियों पर साफ सफाई व धुलाई कर माल्यार्पण करना। महापुरूषों की मूर्तियों की सफाई में कौन जनप्रतिनिधि कहां पर रहेगा, पर चर्चा की गई।

"हर-घर तिरंगा" अभियान को सफलतापूर्वक करने हेतु कार्यक्रम संयोजक महानगर महामंत्री राजेश त्यागी एवं सह संयोजक बीएल गौतम को बनाया गया है इनके अतिरिक्त 16 सदस्यों की टोली बनाई गई है, जिसमें प्रमुख रूप से नगर निगम पूर्व उपाध्यक्ष सुनील यादव, निगम पार्षद राजीव शर्मा, महानगर मंत्री संजीव झा, सह-मीडिया प्रभारी जय कमल अग्रवाल, संजय सिंह, वेद प्रकाश, लेखराज माहौर, राजीव अग्रवाल, देवेंद्र यादव, मोनिका पंडित, उदिता त्यागी, सिद्धि प्रधान अग्रवाल, देवेंद्र गिरी, प्रदीप चौहान, सुरेंद्र नागर, संजीव त्यागी कार्य देखेंगे।
Previous Post Next Post