रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में शनिवार को तीज महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं की लगभग 56 छात्राओं ने फैंसी ड्रेस फैशन परिधान मेकअप प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न विभिन्न राज्यों की पोशाकों को पहनकर रैंप पर जलवा बिखेरा इस प्रतियोगिता की थीम भारत के विभिन्न प्रांतों के परिधान पर आधारित रही। जिसमे 11वीं कक्षा की प्रथम जोया, द्वितीय सानिया, तृतीय छवि प्रोत्साहन अंशिका व कक्षा बारहवीं की भूमि प्रथम मिस्बा द्वितीय, तृतीय पिहू व दिया व आमिरा  ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। 

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी सिंह , मदीना, शिवानी द्वितीय स्थान अर्शिता, छवि गर्ग , महक तृतीय स्थान अफीता, विधि सिंह, दिव्यांशी प्रोत्साहन पुरस्कार  गौरी चौहान, खुशी सारस्वत, सृष्टि। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विद्यालय के मैनेजर अजय गोयल व प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्राओं की प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है।

कार्यक्रम मे उप प्रधानाचार्या बीनू गर्ग, पूजा श्रीवास्तव, रीना अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल ,सीमा गुप्ता, एक्टिविटी इंचार्ज रचना वार्ष्णेय, रेणुका शर्मा आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post