रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व हनुमान मंगलमय परिवार के संस्थापक बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ललित जायसवाल को प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन व हनुमान मंगलमय परिवार द्वारा पगड़ी शॉल स्मृति चिन्ह रुद्राक्ष की माला भेंट कर सम्मानित किया। प्राय: ऐसे लोगों को यह सम्मान संस्था की ओर से मिलता रहा है ,जिनका योगदान प्रत्यक्ष दिखाई देता है। इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है। लेकिन संस्थाओं ने इस संबन्ध में एक नायाब कदम बढ़ाया है। 

बीके शर्मा हनुमान द्वारा कुछ नया करने की इच्छाशक्ति का प्रमाण भी है। इसके अंतर्गत बुनियाद बन कर समाज सेवा करने वालों को सम्मानित करने का निर्णय किया गया। भवन की बुनियाद दिखाई नहीं देती। लेकिन विशाल महलों, अट्टालिकाओं संस्थाओं का अस्तित्व उसी पर निर्भर करता है। लेकिन लोग सामने दिखने वाले भवन की प्रशंसा करते है, बुनियाद की चर्चा भी नही होती। ऐसे ही समाज मैं अपने अग्रणी भूमिका निभाने वाले ललित जायसवाल ने अपना जीवन लगा दिया, लेकिन वह खुद नींव की तरह ही बने रहे। पद, वैभव, यश की कोई कामना नहीं की। 

श्रावण मास के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को साधुवाद  " प्रेषित करते हुए परम आनन्द का अनुभव हो रहा है कि आप शारीरिक सुख को प्राप्त होते हुए प्रतिष्ठामय , समृद्धिमय व आनन्दमय जीवन जियें । आप  हर क्षण हर पल सम्पूर्ण समृद्धियों , भोगों , आकांक्षाओं , वैभवों , उन्नतियों ,अभिलाषाओं व कभी न क्षीण होने वाले सुख  को प्राप्त करते रहे इस अवसर पर डॉ एके जैन डॉ विनीत कुमार शर्मा राजेंद्र कुमार शर्मा प्रेमप्रकाश चीनी आदि मौजूद थे।
Previous Post Next Post