रिपोर्ट :- विकास शर्मा

उत्तराखंड :- हरिद्वार में आरंभ होने वाले आगामी कांवड़ मेले में शिव भक्तों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना बनानी आरंभ कर दी है। सीएमओ ने कांवड़ मेले की तैयारी को लेकर नोडल अधिकारी और अन्य चिकित्सकों के साथ बैठक की। जिसमें कांवड़ मेले में कुल 18 अस्थायी चिकित्सा केंद्र बनाने की बात कही गई।                    
हरिद्वार के मेला अस्पताल में चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुमार खगेंद्र सिंह बताया कि 18 स्थानों पर अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें शिविर निजी अस्पताल के सहयोग से लगाया जाएगा। चिकित्सा शिविर में कांवड़ियों के लिए सभी प्रकार की दवाएं रहेंगी। कांवड़ियों के लिए कांवड़ यात्रा में विभिन्न क्षेत्रों में 17 अस्थाई चिकित्सा केन्द बनाए गए हैं। जिनमें 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं जारी रहेंगी। प्रत्येक अस्थाई चिकित्सा केन्द्र पर एक चिकत्सिक, एक फार्मासिस्ट और एक वार्ड ब्वॉय मौजूद रहेगा। जिनमें स्टॉफ की तीन शिफ्ट जारी रहेगी। अस्थाई चिकित्सा केन्द्रों में चिकित्सकों को तैनात किया गया है।
Previous Post Next Post