रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- इंजीनियर धीरेन्द्र यादव, अन्नू यादव ने अपने पुत्र अयांश का जन्म दिन आदरिका एनजीओ के बच्चों के साथ मनाया, इस अवसर पर बच्चों मे शिक्षा के प्रचार के लिए आवश्यक सामाग्री पेंसिल, कॉपी आदि के साथ भोजन के पैकेट और कोल्ड्रिंक वितरित किया, इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने अयांश के जन्म दिन की बधाई, शुभकामना  देते हुए कहा कि यह एक उदाहरण स्वरूप है, जन्म दिन अयांश का समाज को संदेश और प्रेरणा देता है कि हमे बच्चों मे अभी से समता, समानता और शिक्षा के अंकुर पैदा करना चाहिए यही वटवृक्ष समय आने पर बनेगा, जिससे भेदभाव, उंच-नीच, जाँत-पांत का भेद समाप्त होगा। संस्था के संचालकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
       
समाज सेविका फूलमती यादव ने अपने पौत्र अयांश को आशीर्वाद देते हुए कहा कि संस्था के बच्चे हमारे सभी पौत्र हैं, हम हर वर्ष इसी तरह जो संस्थाएं बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्यरत अपने पौत्रों का जन्म दिन इस रूप मे मनायेंगे। रचना साह को उन्होने शुभकामना दी और कहा की आप रचनात्मक कार्य करती रहें। सामाजिक परिवर्तन शिक्षा से ही संभव है। अयांश का जन्म दिन ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण मे भी केक काटकर मनाया गया, उपस्थित सभी लोगों ने अयांश को शुभकामना, आशीर्वाद दिया, इस अवसर पर समाज के कमजोर वर्गों मे भोजन के पैकेट वितरित किए गये। 

प्रमुख लोग इस अवसर पर कार्यक्रम मे शामिल रहे, राम दुलार यादव, फूलमती यादव, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, सरिता यादव, विक्की ठाकुर, शिवानंद चौबे, अंशु ठाकुर, इंजी0 धीरेन्द्र यादव, अवधेश यादव, सुरेन्द्र यादव, हाजी मोहम्मद सलाम, अन्नू यादव, शिशिर यादव, निशांत यादव, हरीशंकर, सुरेश भारद्वाज, अंकित कनौजिया, लक्ष्मी नारायण सहगल, अमर नाथ, शिवराम, हरीकृष्ण, हरीश ठाकुर, प्रेम चंद पटेल, राजीव गर्ग, अमर बहादुर, अंकित राय, अरुण कुमार पटेल, स्वपन , राम जी, अजय राय आदि।
Previous Post Next Post