रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- कांवड़ यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। वही डाक कांवड़ियों द्वारा चप्पे-चप्पे पर पहुंच जाने से समूचे क्षेत्र में डाक वाहनों की कतारें लग गई हैं। कावड़ियों के खड़े हुए वाहनों में उस समय भीषण हादसा हो गया जब कांवड़ियों की बाइकों में भीषण आग लग गई।                                           
शिव भक्तों में हरिद्वार क्षेत्र के ओम पुल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे खड़ी करीब एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों में आग लग गई देखते ही देखते बाइकें आग में जलकर राख हो गईं. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आज रविवार दोपहर  हरिद्वार ओम पुल के पास सड़क पर खड़ी एक दर्जन से अधिक बाइकों में आग लगने से हड़कंप मच गया। आसपास से गुजर रहे कांवड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी विकराल थी कि आग पर काबू पाने में उन्हें सफलता नहीं मिली।तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन कांवड़ मेले की भीड़ होने के कारण दमकल की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में समय लग गया, जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे बाइकें जलकर राख हो गई थी। 

गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में किसी कांवड़िये को कोई जान का नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है। क्योंकि इस समय हरिद्वार में जगह-जगह कावड़ियों के वाहन पार्क हैं और कांवड़िये वाहनों को पार्क कर गंगाजल लेने जाते हैं।
Previous Post Next Post