◼️वैवाहिक कार्यक्रमों को छोडकर कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- 25 अगस्त को गुरु पुष्य अमृत योग
 है। यह योग खरीदारी के लिए शुभ है। आचार्य दीपक तेजस्वी ने बताया कि  गुरु पुष्य योग मकान, गाड़ी एज्वैलरी खरीदने व नवीन व्यापार आदि के लिए शुभ होता है। यदि आप नया मकान खरीदना चाहते हैं या नींव पूजन, गृह प्रवेश, घर के लिए नई वस्तुएं, ज्वेलरी या कीमती वस्तुएं खरीदना चाहते हैं अथवा कोई नवीन व्यापार करना चाहते हैं तो इसके लिए गुरूवार 25 अगस्त को बहुत शुभ योग बन रहा है। 

25 अगस्त को प्रातः बजे से शाम सवा चार बजे तक गुरु पुष्यामृत योग बन रहा है। गुरुवार को पुष्य नक्षत्र होने से यह शुभ योग बनता है और वर्ष में एक या दो बार ही आता है।
 इस गुरु पुष्य अमृत योग में वैवाहिक कार्य को छोड़कर अन्य सभी शुभ कार्य करना श्रेष्ठ होता है। इस दिन लोहा अथवा लोहे से बनी वस्तुएं खरीदना व बेचना भी शुभ रहता है क्योंकि पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि हैं। 

इसलिए शनि से संबंधित वस्तुओं का क्रय करना या बेचना अच्छा होता है।
वैवाहिक कार्यक्रम जैसे विवाह तय करना, वैवाहिक रस्म करना एमंगनी सगाई ए लग्न लिखनू आदि अथवा विवाह करना इस योग में वर्जित है क्योंकि इसके लिए ब्रहम देव का श्राप लगा हुआ है।अतः पुष्य नक्षत्र को वैवाहिक कार्यक्रम के लिए शुभ नहीं माना जाता है।
Previous Post Next Post