◼️तीन स्वर्ण पदक समेत 15 पदक पदक जीतकर उप विजेता बना
 

सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- एनएच 9 स्थित गुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। उन्होंने सहारनपुर में हुई यूपी जूनियर कुराश चैंपियनशिप तीन स्वर्ण पदक समेत 15 पदक जीते। इस प्रदर्शन के बल पर स्कूल चैंपियनशिप में उप विजेता बना। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन द्वारा बधाई दी गई। स्कूल की कराटे कोच मंजू नायाल ने बताया कि यूपी जूनियर कुराश चैंपियनशिप का सहारनपुर के आयोजन आशा मार्डन इंटरनेशनल स्कूल में 20 व 21 अगस्त तक हुआ था, जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 

चैंपियनशिप में गुरूकुल द स्कूल के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने तीन स्वर्ण, पांच रजत व सात कांस्य पदक जीते। कार्तिक चौधरी, रिद्धि सिंघल व आदित्य ने स्वर्ण पदक जीता। श्रेया सिंघल, आहना चौधरी, तनिष्का चौधरी, महिमा त्यागी व नरेंद्र सिंघल ने रजत पदक जीता। ईधा, याशिका त्यागी, वरनिका प्रसाद, तनिका सिंघल, कौस्तुभ गोपालन, अर्जुन चौधरी व निहाल अनेजा को कांस्य पदक मिला।  पदक विजेता खिलाडियों का मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया। स्कूल के निदेशक सचिन वत्स, शिखा वत्स व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने पदक विजेता खिलाडियों को बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से स्कूल ही नहीं जनपद का भी नाम रोशन किया है।
Previous Post Next Post