◼️अमृत महोत्सव के अवसर पर महानिदेशक द्वारा पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को भी हार्दिक बधाई



रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान

देहरादून :- उत्तराखंड राज्य के देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में आज 75 वें  स्वतंत्रता दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें पुलिस महानिदेशक द्वारा ध्वजारोहण किया गया व तिरंगे को सलामी दी गई इसके उपरांत पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सभी पदक विजेताओं को बधाई दी गई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरे भारत में आजादी का अमृत महोत्सव पर्व मनाया जा रहा है माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान से हर नागरिक आज तिरंगे को सम्मान देते हुए एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा है देश के हर छोटे बच्चे से लेकर हर व्यक्ति के दिल में  तिरंगे के प्रति अलग ही उत्साह नजर आ रहा है पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया आज देश विकासशील श्रेणी से बढ़कर एक विकसित देश की ओर अग्रसर हो रहा है यदि हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखें तो हमने दिखाया है कि हम अपने राष्ट्र हित में स्वयं निर्णय लेने में सक्षम हैं।

जबकि आज भी कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतें सक्रिय हो रही हैं जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध लड़ रही हैं और इस देश के युवाओं को भटकाने का प्रयास भी कर रही हैं जिनका लक्ष्य मात्र आतंक फैलाना और भारत देश को जाति धर्म के नाम पर बांटने का  है परंतु इस देश की युवा पीढ़ी को एकता का परिचय देते हुए भारत की अखंडता के लिए ऐसी ताकतों का सामना करना है इस देश की युवा पीढ़ी को अपने विवेक से देश के प्रति सशक्त भारत बनाने का कार्य करना है पुलिस महानिदेशक ने बताया कि यदि हम भारतवासी राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से कार्य करें तो उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हम सब विश्व में एक सुपर पावर बनकर उभरेंगे जिससे ऐसी ताकतों के खिलाफ हम जीत दर्ज कर सकेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर  समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस  महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी को बधाई दी व पुलिस महानिदेशक श्रीमान अशोक कुमार जी ने भी मुख्यालय के सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी एवं  उत्तराखंड राज्य की समस्त पुलिस को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय के समस्त सम्मानित पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post