रिपोर्ट :- अजय रावत

गाजियाबाद :- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर गुलमोहर एन्क्लेव में भारतीय स्टेट बैंक की नेहरू नगर राकेश मार्ग शाखा की ओर से एक कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में मौजूद बैंक कर्मचारियों ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके लोगों के खाते खोले। कैम्प सुबह 11 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला। आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने बताया कि सोसायटी में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों व इससे ऊपर आयु वर्ग के लोगों के खाते सोसायटी में ही खुलवाने के लिए इस कैम्प का आयोजन करवाया गया है। 

स्टेट बैंक के सहयोग से सोसायटी के लोगों को बैंक जाए बिना ही खाते खुलवाने की सुविधा उपलब्ध हो सकी है। स्टेट बैंक की शाखा प्रबंधक श्वेता तेवतिया ने बताया कि खाता खुलवाने के इच्छुक व्यक्ति आधार कार्ड, पैन कार्ड व फ़ोटो के साथ कैम्प में आये जिनकी कागजी कार्यवाही पूरी करते हुए खाते खोले गए हैं। शाखा प्रबंधक ने बताया कि 10 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों के माता पिता को केयर टेकर बनाते हुए उनके फॉर्म भी भरे गए हैं।
Previous Post Next Post