रिपोर्ट :- अजय रावत

यूपी/गाज़ियाबाद :- जन्माष्टमी के अवसर पर जहां नगर निगम ने सभी मंदिरों के बाहर व्यवस्थाओं को संभाला है वही डॉ अनुज उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी द्वारा गौशाला नंदी पार्क में जाकर गोवंश को गुड़ खिलाया, और सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जन्माष्टमी के इस अवसर पर गोवंश की पूजा कर शहर को संदेश दिया।

डॉ अनुज द्वारा बताया गया कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नंदी पार्क गौशाला में गोवंश को 5 से 7 क्विंटल गुड खिलाया गया, नंदी पार्क के द्वारों को फूल मालाओं से सजाया गया, गाजियाबाद नगर निगम के अन्य विभागों द्वारा भी अपने अपने दायित्व निभाते हुए शहर के कई प्रमुख राधा कृष्ण मंदिरों के साथ-साथ सभी मंदिरों पर भी सफाई व्यवस्था की गई, लाइट की व्यवस्था की गई, पता पानी के टैंकरों की व्यवस्था भी की गई।

महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र तंवर द्वारा सभी श्रद्धालुओं और शहर वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं प्रेषित की और अपने गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों को कर्मचारी गणों को त्यौहार के बाद मंदिरों के बाहर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।

डॉक्टर मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शहर के मंदिरों के बाहर कराई गई सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया जिसमें मुख्य मंदिरों के बाहर जहां पर कई संस्थाओं द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं शहर में अनेकों स्थान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है वहां भी चूना इत्यादि लगाकर विशेष सजावट भी की गई है, गाजियाबाद नगर निगम नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर की कुशल योजनाओं के तहत सभी पर्व में भी बेहतर भूमिका निभा रही हैं जिसमें पार्षदों का तथा शहर के गणमान्य निवासियों का भी योगदान प्राप्त हो रहा है।
Previous Post Next Post