रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- वीर चैरिटबल ट्रस्ट, 716 शालीमार गार्डन द्वारा डा0 नीतू जैन के नेतृत्व में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहुँचाने के लिए तथा इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ से अवगत कराने के लिए सेमिनार का आयोजन, महात्मा गाँधी हाल एस-52, हर्षा कम्पाउंड लोनी रोड मोहन नगर इंडस्ट्रियल एरिया के प्रांगण में आयोजित किया गया, प्राकृतिक चिकित्सा से सारे रोगों का निदान सम्भव है, इसका शरीर पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ता चर्चा की गयी, 21 डाक्टरों की टीम इस सेमिनार में शामिल हुई, तथा अपने अनुभवों को एक दूसरे से साझा किया, डा0 नीतू जैन, डा0 रीतू जैन, प्रवीन जैन, विपुल जैन ने विस्तार से बताया कि हमारे शरीर के जॉइंट में ही सभी रोगों के निदान की शक्ति निहित है, उसे अच्छी तरह समझने की आवश्यकता है, हमें पॉइंट पर कितना प्रेशर देना है, और कितनी बार देना है, यह जानने की आवश्यकता है| सभी विद्वान चिकित्सकों ने डोमो दिखाकर हर मर्ज में कैसे सफलता प्राप्त की जाय, एक दूसरे से अनुभव साझा किया, तथा कहा कि हम समाज के कमजोर वर्गों के लोगों की जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, उन्हें निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करायेंगें|
लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने समापन के अवसर पर कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आप लोग जो अपने अनुभव एक दूसरे से साझा कर रहे है, उससे प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में प्रगति के साथ-साथ जन साधारण को हर प्रकार के रोगों के निदान में मदद मिलेगी, आज देश में शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम सरकार की उदासीनता के कारण बहुत ही दयनीय स्थिति में चला गया है, निजी अस्पतालों और स्कूलों में शिक्षा और चिकित्सा आम आदमी की पहुँच से बाहर हो गयी है, डा0 नीतू जैन के प्रयास से प्राकृतिक चिकित्सा का प्रचार – प्रसार समाज के कमजोर वर्गों को लाभान्वित करेगा, मेरा आप लोगों से आग्रह है कि त्याग और सेवा मानव जीवन में सर्वोपरि है, जरूरतमंद को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराना ही सबसे पुनीत कर्तव्य है, आप लोग सेवा भावना से कार्य करेंगें मेरी शुभ कामना है|
डा0 नीतू जैन ने सभी सेमिनार में शामिल चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हो पाया है, आगे भी हम समय-समय पर ज्ञानवर्धन के लिए इस तरह के आयोजन करते रहेंगें, तथा एक दूसरे के प्रश्न का उत्तर देकर प्राकृतिक चिकित्सा को आगे बढाएँगे|
महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने कहा कि समाज में जरूरतमंद की सेवा कुछ ही लोग करते है, हमें उन लोगों के लिए कार्य करना चाहिए जिन्हें चिकित्सा और शिक्षा की आवश्यकता है, उनके पास संसाधनों का अभाव है, मै आप सभी भाइयों, बहनों का धन्यवाद करती हूँ कि आपके अन्दर कमजोर वर्ग के प्रति करुणा और दया है|
सेमिनार में शामिल रहे डा0 नीतू जैन, डा0 रीतू जैन, प्रवीन जैन, राम दुलार यादव, विपुल जैन, विभा, भारती, बिन्दू राय, अवतार सिंह, बालेश्वर चन्द, ममता झा, खुशनसीब, नाजिस नाज , सैदा असमा, रोहिनाज, इकबाल अहमद, हरबंश लाल, शेखर चौहान, राशिद खान, सुमैता, सुमन सिंह, आर0के0 पाठक सभी गणमान्य ने विचार व्यक्त किया, तथा विचार एक दूसरे से साझा किया।