रिपोर्ट :- अजय रावत

गाज़ियाबाद :- नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार शहर में स्थित तालाबों को ना केवल रेवेन्यू रिकॉर्ड से खोजा जा रहा है बल्कि उन तालाबों पर वृक्षारोपण भी वृद्धि स्तर पर किया गया है तालाबों के प्रति सामान्य जन को जागरूक करने के लिए कैच दा रेन योजना के अंतर्गत तालाबों को सुसज्जित व सुव्यवस्थित किया जा रहा है  जिसमें गाजियाबाद नगर निगम कि अधिकारी व संबंधित एक टीम पूरी मेहनत से लगी हुई है।

आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देशानुसार 14 अगस्त को प्रातः 9 से अमृत सरोवर कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया है। सदरपुर तालाब, नायफल तालाब, पक्का तालाब, मोरटा तालाब तथा अर्थला झील* पर ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है।

नगर आयुक्त ने उक्त तालाबों पर विशेष ध्यान देते हुए 14 अगस्त से पूर्व सुंदर व्यवस्थित करने के लिए कहा गया है जिस हेतु टीम द्वारा तालाबों के अंदर स्वच्छ जल की व्यवस्था आसपास पौधारोपण की व्यवस्था तालाबों की विशेष सफाई तथा आसपास के क्षेत्र तिरंगा झंडा लगाने की व्यवस्था की जा रही है, इस प्रकार के आयोजन से ग्राम वासियों में उत्साह देखा जा रहा है जो कि तालाबों पर हो रही तैयारियों से बहुत ही खुश है, क्षेत्रीय पार्षदों का भी तालाबों पर आजादी का अमृत महोत्सव बनाए जाने पर सहयोग प्राप्त हो रहा है, से अर्थ सामाजिक संस्थान के साथ-साथ पॉन्ड मैन रामवीर तवर का भी विशेष सहयोग गाजियाबाद नगर निगम को प्राप्त हो रहा है।

पॉन्ड मैन रामवीर द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम के तालाबों की तस्वीर बदलती दिखाई दे रही है जहां गंदगी के ढेर लगे हुए थे वहां खुशबूदार पौधों के साथ-साथ फलदार पौधे भी लगाए गए हैं और तालाब के अंदर मछलियों हेतु उन्हीं के अनुकूल जल की व्यवस्था कराई गई है कुछ तालाब तो इतने व्यवस्थित हो गए हैं कि वह पर्यटक स्थल के रूप में दिखाई दे रहे है महापौर तथा नगर आयुक्त के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्षदों की मेहनत रंग लाई है जिसके चलते अमृत सरोवर का कार्यक्रम तालाबों के समीप आयोजित किया गया है जिससे शहर निवासियों में तालाबों की महत्वता बढ़ेगी और भूजल स्तर बढ़ाने के प्रति भी जागरूकता आएगी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सराहनीय प्रयास जनहित में किया जा रहा है।
Previous Post Next Post