सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- विश्व भारती पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक उत्सव स्पेक्ट्रम का आयोजन किया। स्पेक्ट्रम में शहर के कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया और हुनर का कमाल दिखाया। समारोह का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी पाठक ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इससे उन्हें हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा, साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढेगा। आत्मविश्वास बढने पर वे जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में कामयाब होंगे। 

समारोह में बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, डांस कॉम्पटिशन, ड्रॉइंग कम्पटीशन आदि में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
Previous Post Next Post