रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में 3 सितंबर व्यापारी दिवस को लेकर जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी हेमंत सिंघल को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का मेरठ मंडल चेयरमैन नियुक्त किया गया। सैकड़ों व्यापारियों की उपस्थिति में हेमंत सिंघल को फूल माला पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक में 3 सितंबर व्यापारी दिवस को सफल बनाने के लिए आपस में चर्चा की गई और धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई।
संदीप बंसल ने बताया कि व्यापारी दिवस का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें शहर के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में मेरठ मंडल प्रभारी एवं गाजियाबाद जिलाध्यक्ष संदीप बंसल, मेरठ मंडल चेयरमैन हेमंत सिंघल, जिला वरिष्ठ चेयरमैन, अनिल गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, राजेंद्र कुमार, विनोद अग्रवाल, अमन सिसोदिया, जगमोहन जॉन, श्रीपाल यादव आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।