◼️सिक्ख समाज राष्ट्र सेवा में सदैव अग्रणी भूमिका में



रिपोर्ट :- अजय रावत

ग़ाज़ियाबाद :- समाज के सभी वर्गों का विकास योगी सरकार की प्राथमिकताओं में है और सरकार इस कार्य को भली भाँति कर रही है। यह बात यहाँ कविनगर में भाजपा के वरिष्ठ नेता व मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एस पी सिंह के आवास पर उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण के मन्त्री नरेन्द्र कश्यप ने लोगों से चर्चा करते हुए कही। श्री कश्यप ने कहा कि सिक्ख समाज  गुरुओं के बताये मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है। आज़ादी के 75 वर्ष पर आयोजित अमृत महोत्सव के अवसर पर उन्होंने परिवार व अन्य लोगों को तिरंगा भी भेंट किया। इस अवसर पर एस पी सिंह व सिक्ख समाज ने व कविनगर बी ब्लॉक रेज़िडेंट वेलफ़ेयर एसोसिएशन ने श्री कश्यप को गुरु साहब का चित्र व सरोपा भी भेंट किया। 

इस मौक़े पर गुरुद्वारा कविनगर जी ब्लॉक से रविन्दर सिंह जौली, धर्मेंद्र सिंह सोहल, कुलदीप सिंह, ज्ञानी राजेन्द्र सिंह, गुरुद्वारा कविनगर सी ब्लॉक से कुलवन्त सिंह, जसबीर सिंह बतरा, जितेंद्र सिंह जग्गी, भूपेन्द्र सिंह कालरा, जोगा सिंह, हरमीत सिंह, गुरुद्वारा राज नगर से मनजीत सिंह सेठी, जसबीर सिंह सलूजा, गुरुद्वारा गांधी नगर से जगमोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, गुरुद्वारा दशमेश दरबार से हरप्रीत सिंह जग्गी, झुझार सिंह, दुधेश्वर मंदिर से अजय चोपड़ा, कविनगर बी ब्लॉक से अमित गुप्ता, नरेन्द्र नाथ राय, आर एन सक्सेना, अनुज जैन, मनीष मित्तल, प्रीत सिंह खोसला, सौरभ जायसवाल, गगनदीप सिंह, दलजीत सिंह टिम्मी व वरिष्ठ समाजसेवी रवी अरोड़ा आदि उपस्थित थे। श्री रवि अरोड़ा द्वारा श्री कश्यप व आयी संगत का आभार व्यक्त किया गया।
Previous Post Next Post