रिपोर्ट :- वेद प्रकाश चौहान/ऋषभ चौहान
उत्तराखण्ड :- हरिद्वार वरिष्ठ पत्रकार उत्पीड़न प्रकरण में हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जांच के आदेश दिए हैं, उल्लेखनीय है कि गत 6 अगस्त 2021 को कोतवाली नगर में वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रकाश चौहान प्रकरण में पुलिस एसआई किरण गोसाई ने जांच को तोड़मोड़ कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट भेज दी थी।
चर्चित जांच अधिकारी गोसाई की जांच पर संदेह होने पर वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान ने अपनी आपत्ति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय में दर्ज कराकर निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया था, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार उत्पीड़न प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए 16 अगस्त 2022 को पुन: जांच कराने के आदेश एसएसपी हरिद्वार को 23 अगस्त को दे दिए, वरिष्ठ पत्रकार उत्पीड़न की जांच एसपी सिटी हरिद्वार को सौंपी है।
वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश चौहान ने शपथ पत्र के माध्यम से अपने ब्यान एसपी सिटी हरिद्वार को रजिस्ट्री डाक द्वारा भेज दिए गए है। उक्त प्रकरण से पुलिस महकमे में हलचल हो गई है।